क्या सलमान की 'राधे' में रणदीप हुड्डा होंगे विलेन?
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान की अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म 'राधे' को लेकर फैन्स में बहुत ज्यादा क्रेज है।
सलमान की 'राधे' को प्रभूदेवा डायरेक्ट करने वाले हैं।
अब तक 'राधे' को लेकर कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इसमें पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
अब जब सलमान पुलिसवाले होंगे तो इसमें विलेन कौन होगा? इस सवाल का जवाब अब सामने आ गया है।
रिपोर्ट्स
फिल्म में रणदीप निभाएंगे विलेन का किरदार
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "रणदीप फिल्म में विलेन के किरदार में दिखने वाले हैं। उन्हें रोल काफी पसंद आया है और उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। यह पहली बार होगा कि वह ऐसा किरदार निभाते दिखेंगे। पहले भी दोनों साथ काम कर चुके हैं और दोनों काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
देखें 'राधे' को लेकर सलमान का ट्वीट
Aap he ne poocha tha 'Dabangg 3' ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi https://t.co/mKp4gYsoUz@arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 18, 2019
शूटिंग
शुक्रवार को शूट होगा मुहूर्त शॉट
कहा जा रहा है कि रणदीप इसी साल से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोनावला में सलमान के साथ फिल्म का मुहूर्त शॉट शूट किया जाने वाला है।
बता दें कि प्रभूदेवा द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म को सोहेल खान और रील लाइफ प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
'राधे' को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाने वाला है।
अभिनेत्री
फिल्म में सलमान के अपोजिट होंगी दिशा
ये तो हुई फिल्म में विलेन की बात, इससे पहले 'राधे' में लीड एक्ट्रेस को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी।
TOI ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सलमान के अपोजिट 'राधे' में दिशा पटानी दिखाई देंगी।
सोर्स के मुताबिक, 'भारत' के बाद दिशा के नाम पर विचार किया गया है। मेकर्स द्वारा जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इसका आधिकारिक ऐलान कब किया जाता है।
जानकारी
'सुल्तान' और 'किक' में साथ काम कर चुके हैं रणदीप-सलमान
वहीं, सलमान और रणदीप की बात करें तो दोनों पहले फिल्म 'सुल्तान' और 'किक' में भी साथ काम कर चुके हैं। 'किक' में रणदीप के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसमें सलमान के अपोजिट जैक्लिन दिखाई दीं थीं।