सनी देओल की फिल्म 'SDGM' से जुड़े रणदीप हुड्डा, अभिनेता ने यूं जताई खुशी
क्या है खबर?
अभिनेता रणदीप हुड्डा आज यानी 20 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, रणदीप के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। वह दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'SDGM' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।
अब रणदीप ने सनी की फिल्म से जुड़ने पर अपना उत्साह साझा किया है। इसके अलावा फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
फिल्म
गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली निर्देशन की कमान
रणदीप ने लिखा, 'इस एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। सनी देओल पाजी और पूरी टीम के साथ सेट पर आने का बेसब्री से इंतजार है।'
रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
दिग्गज निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी इस फिल्म का निर्देशन करने वाला हैं।
फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Excited to be a part of this action feast - #SDGM ❤️🔥
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 20, 2024
Cannot wait to get on sets with @iamsunnydeol Paaji and the entire team.
As promised, this will be a MASS FEAST 💥💥
Starring Action Superstar @iamsunnydeol 💪🏻
Directed by @megopichand 💥
Produced by @MythriOfficial &… pic.twitter.com/T9liDlv6aX