रणदीप हुड्डा को किया गया अस्पताल में भर्ती, की जाएगी बड़ी सर्जरी!
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक कहा जाता है, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर आ रही है। दरअसल, हाल ही खबर आई है कि रणदीप को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हालांकि, इससे पहले उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। अब आज सुबह ही उनके अस्पताल के बाहर खड़े हुए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
सर्जरी
बड़ी सर्जरी के अस्पताल में भर्ती हुए रणदीप
TOI की रिपोर्ट के अनुसार रणदीप को एक बड़ी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि रणदीप की किस चीज की सर्जरी करवाई गई है।
कहा जा रहा है कि इस दौरान उनके पिता भी अस्पताल में उनके साथ मौजूद थे।
वहीं इस खबर के सामने आने से रणदीप के फैंस उनके लिए थोड़े परेशान जरूर हो गए हैं।
बर्थडे गिफ्ट
जन्मदिन पर रणदीप को मिला था बेस्ट गिफ्ट
गौरतलब है कि 20 अगस्त को रणदीप ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उन्हें परिवार, दोस्तों और फिल्मी हस्तियों के अलावा फैंस ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी थी।
इस दौरान रणदीप ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वह साइकिल की सवारी करते दिख रहे थे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'सबसे अच्छा बर्थ डे गिफ्ट।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें यह गिफ्ट किसने दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए रणदीप हुड्डा का बर्थडे गिफ्ट
रिकॉर्ड
रणदीप की फिल्म ने बनाया था रिकॉर्ड
बता दें कि रणदीप को हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में देखा गया था। हाल ही में उनकी इस सीरीज ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।
दरअसल, हाल ही मे नेटफ्लिक्स ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों का ऐलान किया था। जिसमें रणदीप 'एक्सट्रैक्शन' शीर्ष स्थान पर थी। इसे सिर्फ चार हफ्तों में दुनियाभर के 9.9 करोड़ दर्शकों ने 'एक्सट्रैक्शन' देखा।
जानकारी
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणदीप
रणदीप के फिल्मी करियर की बात करें तो कुछ समय से वह सलमान खान की आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें साई कबीर की 'मर्द' में भी देखा जाएगा।