क्या आप जानते हैं रणदीप हुड्डा कितने पढ़े-लिखे हैं?
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रणदीप हुड्डा आज यानी 20 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं।
साल 2001 में आई फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले रणदीप ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से मिली।
रणदीप के फिल्मी सफर के बार में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है वह कितने पढ़े-लिखे हैं?
पढ़ाई
सोनीपत से हुई है शुरुआती पढ़ाई
रणदीप का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वे सबसे ज्यादा पढ़े लिखे अभिनेताओं में से एक हैं।
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से पूरी की है, जो हरियाणा के सोनीपत में स्थित है।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली में भी पढ़ाई की।
आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का रुख किया, जहां से उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और इसके बाद बिजनेस मैनेजमेंट में परास्नातक की डिग्री भी ली।
शुरूआती काम
ऑस्ट्रेलिया में चलाई टैक्सी
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप टैक्सी चलाया करते थे। भारत लौटने के बाद उन्होंने मुंबई में थियेटर में काम करना शुरू किया।
2001 में उनकी किस्मत का ताला तब खुला, जब उन्हें फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।
इसके बाद रणदीप ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'सरबजीत', 'जन्नत 2' और 'किक' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया।
2014 में इम्तियाज अली की फिल्म 'हाइवे' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई।