
'एनिमल' में रणबीर कपूर को आ रही थी मुश्किल, फिर पिता ऋषि कपूर से मिली प्रेरणा
क्या है खबर?
रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में हैं। लंबे इंतजार के बाद 23 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
ट्रेलर में रणबीर बेहद गुस्सैल और हिंसक अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका किरदार अपने पिता के काफी करीब है और उनके लिए कुछ भी कर सकता है।
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में रणबीर ने अपने किरदार पर बात की और यह भी बताया कि उन्हें इसके अभिनय की प्रेरणा कैसे मिली।
किरदार
ऐसा है रणबीर का किरदार
'एनिमल' में रणबीर एक ऐसे बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है। जब बात उसके पिता की हो, तो उससे कोई जीत नहीं सकता है।
इस किरदार को समझने के लिए रणबीर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से बार-बार उदाहरण पूछते थे।
उन्होंने कहा, "मैं जब भी संदीप से मिलता था, मैं उनसे उदाहरण पूछता था। मैंने कभी ऐसा कुछ सुना यह महसूस नहीं किया था।"
प्रेरणा
पिता ऋषि कपूर से मिली प्रेरणा
रणबीर को आखिर में इसके लिए अपने पिता ऋषि कपूर से प्रेरणा मिली।
उन्होंने आगे बताया, "धीमे-धीमे अपने आप ही, मैंने अपने पिता के बारे में सोचा। जिस तरह से वह बात करते थे, वह बहुत ही जुनूनी और गुस्सैल व्यक्ति थे।"
'एनिमल' में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों के बीच तनातनी, लेकिन बेशुमार प्यार नजर आ रहा है। अब दर्शकों को इस जोड़ी को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार है।
जरूरी बात
बेटी राहा के लिए किरदार से बाहर आना जरूरी था
रणबीर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इस किरदार से बार-बार बाहर निकलना बहुत जरूरी था। उन दिनों रणबीर नए-नए पिता बने थे।
उन्होंने बताया, "बार-बार इस किरदार में आना और उससे बाहर निकलना जरूरी था। जब मैं एनिमल शुरू कर रहा था, तब राहा का जन्म हुआ था। मैं सेट पर आता था, ये सब करता था और फिर घर जाकर बेटी को देखना काफी खूबसूरत होता था।"
फिल्म
1 दिसंबर को आएगी फिल्म
यह फिल्म पहले अगस्त में 'गदर 2' के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के एडिटिंग का काम बाकी होने के कारण इसे टाल दिया गया था। अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म के गानों में उनकी केमिस्ट्री को दर्शक पसंद कर रहे हैं। बॉबी देओल फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म तगड़े एक्शन के साथ VFX से भरपूर होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए पहले परिणीति चोपड़ा को लिया गया था। हालांकि, शूटिंग शुरु होने से ठीक पहले उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' के लिए इसे छोड़ दी थी। वह लंबे समय से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थीं।