'गोविंदा नाम मेरा' में कैमियो करेंगे रणबीर कपूर, इस गाने में दिखेगी झलक
क्या है खबर?
विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है। शशांक खैतान ने इसका निर्देशन किया है।
अब फिल्म की रिलीज से पहले अहम जानकारी सामने आई है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। वह फिल्म के गाने 'बिजली' में अपनी झलक दिखाने वाले हैं।
'बिजली' एक डांस नंबर है, जिसमें रणबीर के साथ कियारा और विक्की नजर आएंगे।
गाना
रिलीज हुए गाने में रणबीर के हिस्से को नहीं दिखाया गया
इस गाने को हाल ही में मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज किया था। हालांकि, इसमें रणबीर के हिस्से को नहीं दिखाया गया था।
दिलचस्प बात यह है कि यह विक्की की पहली फिल्म नहीं है, जिसमें रणबीर ने कैमियो किया है। उन्होंने 2018 में आई उनकी फिल्म 'लव पर स्क्वायर फुट' में भी अपना स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
'गोविंदा नाम मेरा' एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्माण जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर ने किया है।