विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में दिखेंगे रणबीर कपूर
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल काफी समय से अपनी फिल्म 'मिस्टर लेले' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। वहीं, शशांक खेतान के कंधे पर फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी होगी।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म के एक खास गाने में दिखेंगे।
रणबीर के शामिल होने से फिल्म की स्टार कास्ट और मजबूत हो जाएगी।
रिपोर्ट
करण और शशांक रणबीर को कास्ट करने के लिए थे उत्सुक- सूत्र
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में रणबीर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाले हैं।
सूत्र ने कहा, "करण और शशांक सॉन्ग के लिए रणबीर को लेने के लिए उत्सुक थे। रणबीर करण के बहुत करीब माने जाते हैं। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में अभिनय करने के अलावा रणबीर ने करण के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी काम किया है।"
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' को करण भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जानकारी
बुधवार से महबूब स्टूडियो में गाने की शूटिंग शुरू करेंगे रणबीर
कहा जा रहा है कि यह एक मजेदार डांस नंबर होगा। इस गाने की शूटिंग रणबीर बुधवार से महबूब स्टूडियो में शुरू करने वाले हैं। रणबीर पिछले कुछ दिनों से इस सॉन्ग के लिए रिहर्सल कर रहे हैं।
सूत्र की मानें तो यह एक सोलो ट्रैक है, जिसे गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है। तनिष्क बागची और रोचक कोहली इस फिल्म के संगीत को कंपोज कर रहे हैं।
यह गाना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
सूचना
कियारा और भूमि भी मुख्य भूमिका में आएंगी नजर
'मिस्टर लेले' का प्रोडक्शन लगभग खत्म हो चुका है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में पूरी हो जाएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
विक्की फिल्म में महाराष्ट्रीयन शख्स के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, भूमि और कियारा के किरदार के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। यह एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म होगी।
विक्की और कियारा इससे पहले 'लस्ट स्टोरीज' में साथ काम कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं रणबीर की आने वाली फिल्में
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'एनिमल' मे नजर आएंगे।
उन्हें लव रंजन की फिल्म में भी देखा जा सकता है।