रणबीर कपूर पाकिस्तानी फिल्में करने को राजी, बोले- कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती
अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया। इस फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में जब एक पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने रणबीर से पूछा कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना चाहेंगे, तो अभिनेता ने इसका बड़ा मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह जरूर पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे। कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती।
इस सवाल के जवाब में रणबीर ने दी प्रतिक्रिया
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने रणबीर से पूछा कि अगर कोई पाकिस्तानी प्रोडक्शन फिल्म बनाए, जिसका सेट सऊदी अरब जैसे किसी तीसरे देश में हो, तो क्या वे काम करना चाहेंगे। इस सवाल के जवाब में रणबीर ने कहा, "बिल्कुल सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती, खासकर कला के लिए।" उन्होंने फवाद खान अभिनीत फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की सफलता के लिए पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को बधाई भी दी।