
क्या 'गॉड पावर' होगा रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' का नाम?
क्या है खबर?
रणबीर कपूर पिछली बार रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब प्रशंसकों की नजर उनकी आगामी फिल्म 'रामायण' पर है। इस फिल्म में अभिनेता भगवान श्री राम के किरदार में दिखाई देंगे।
साउथ की अभिनेत्री साई पल्लवी इस फिल्म में माता सीता की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में जोरों से चल रही है।
अब फिल्म के कार्यकारी शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट
निजी सुरक्षा का रखना होगा और ध्यान
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर और साई की फिल्म का कार्यकारी शीर्षक 'गॉड पावर' रखा गया है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, पिछले दिनों रणवीर और साई का लुक भी सामने आया, जिससे बचने के लिए अब निर्माताओं ने सेट के चारों ओर पर्दे लगा दिए हैं और आगे की लीक से बचने के लिए निगरानी कड़ी कर दी गई है।
सेट पर किसी को भी मोबाइल लाने के अनुमति नहीं है।
रामायण
सनी देओल बनेंगे भगवान हनुमान
'रामायण' एक नहीं, बल्कि तीन भागों में रिलीज होगी। पहला भाग भगवान राम की युवावस्था और सीता के साथ विवाह पर केंद्रित है और यह सीता के अपहरण के साथ समाप्त होगा।
'रामायण' में रावण के किरदार के लिए यश का नाम तय हुआ है। विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है।
उधर, कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है और सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं।