
'एनिमल' का ट्रेलर कब आएगा? निर्देशक ने बताई तारीख
क्या है खबर?
रणबीर कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है।
अब दर्शकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' के ट्रेलर की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
एनिमल
निर्देशक ने रणबीर संग साझा की तस्वीर
संदीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रणबीर के साथ नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने बताया कि 'एनिमल' का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में रश्मिका और रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
टिकट खिड़की पर 'एनिमल' का मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं।