
फिल्म 'एनिमल' का दूसरा गाना जारी, अरिजीत सिंह ने दी है आवाज
क्या है खबर?
रणबीर कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
इसमें उनकी जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
अब 'एनिमल' का दूसरा गाना 'सतरेंगा' रिलीज हो चुका है, जिसमें रणबीर और रश्मिका एक-दूजे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
एनिमल
अरिजीत सिंह ने दी आवाज
'सतरेंगा' को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है तो वहीं गाने के बोल सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं।
'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता है।
फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
'एनिमल' का दूसरा गाना जारी
Presenting #Satranga #NeyVeyRey from #Animal ❤️https://t.co/m5ur0JhKmk
— T-Series (@TSeries) October 27, 2023
Hindi 👆🏼https://t.co/TR1nJKKnX3
Telugu 👆🏼#Animal2ndSong #AnimalOn1stDec #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @arijitsingh @singer_karthik… pic.twitter.com/mgj5TeahxY