
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में 'असरार हक' बनकर छाए बबलू पृथ्वीराज, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
1 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी है।
इसके अलावा 'एनिमल' में कई छोटे, लेकिन अहम कलाकारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इसमें एक नाम बबलू पृथ्वीराज का भी है, जो साउथ के जाने-माने अभिनेता हैं। आइए बबलू के बारे में जानते हैं।
फिल्मी सफर
'एनिमल' के जरिए बबलू ने बॉलीवुड में रखा कदम
रणबीर और रश्मिका की 'एनिमल' के जरिए बबलू ने बॉलीवुड में कदम रखा है।
इस फिल्म में बबलू ने असरार हक की भूमिका निभाई है, जो बलवीर सिंह (सिद्धांत कार्णिक) की हत्या की साजिश में शामिल होता है और रणविजय सिंह (अनिल कपूर) पर अपने आदमियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करता है।
बबलू ने 1971 में आई तमिल फिल्म 'नांगु सुवर्गल' के जरिए साउथ में अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी।
बबलू
ये हैं बबलू की बेहतरीन फिल्में
बबलू ने साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। 'भवानी', 'संचलनम', 'नागा', 'संधना कातरू', 'लव टूडे', 'भगवान', 'टिकट', 'मार्शल' और 'सिगाराम' उनकी चर्चित फिल्मों में शुमार हैं।
इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'दया' में भी अभिनय किया है, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
बता दें कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' ने 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
दुनियाभर में फिल्म की कमाई 750 करोड़ रुपये की ओर है।