Page Loader
'एनिमल' से हटाया गया ये दृश्य हुआ वायरल, लोग बोले- वांगा को माफ नहीं करेंगे
रणबीर कपूर की 'एनिमल' से हटाया गया था यह दृश्य (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sandeepreddy.vanga)

'एनिमल' से हटाया गया ये दृश्य हुआ वायरल, लोग बोले- वांगा को माफ नहीं करेंगे

Aug 08, 2024
04:31 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 917.82 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म में रणबीर का खूंखार अवतार देखने को मिला था। अब यह फिल्म एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल, 'एनिमल' से हटाया गया एक खतरनाक दृश्य सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

वीडियो

नशे में धुत्त दिखे रणबीर

'एनिमल' के इस दृश्य को देखकर प्रशंसक खुश हो गए हैं। वीडियो में रणबीर नशे में धुत्त और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनका खूंखार अवतार लाेगों को पसंद आ रहा है। उनका मानना है कि ये सीन होता तो फिल्म और दमदार होती। कुछ ने लिखा कि इस गलती के लिए वे निर्देश्क संदप रेड्डी वांगा को माफ नहीं करेंगे। 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो