
बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई पांचवें सप्ताह में भी जारी, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से अधिक वक्त बीत चुका है और यह बॉक्स ऑफिस पर पांचवें सप्ताह में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने खूंखार अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इसमें उनकी जोड़ी साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
शुरुआत से धुआंधार कारोबार करने के बाद अब 'एनिमल' की कमाई लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
'एनिमल' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
'एनिमल' की कमाई के 34वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांंचवें बुधवार 50 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 547.52 करोड़ रुपये हो गया है।
घटती कमाई के बावजूद दुनियाभर में 'एनिमल' का कारोबार 1,000 करोड़ रुपये की ओर है।
इस फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
रणबीर
कुछ ऐसा रहा रणबीर का फिल्मी सफर
रणबीर ने 2004 में आई शॉर्ट फिल्म 'कर्मा' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान फिल्म 'सांवरिया' (2007) से मिली।
इसके बाद रणबीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रहे।
'बचना ऐ हसीनो', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'अनजाना अनजानी', 'रॉकस्टार', 'बर्फी', 'ये जवानी है दीवानी', 'तमाशा', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'संजू' और 'तू झूठी मैं मक्कार' उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
जानकारी
ये हैं रणबीर की आगामी फिल्में
'एनिमल' की अपार सफलता के बाद रणबीद फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' में नजर आएंगे। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है। इसके अलावा वह नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा हैं। अभिनेत्री साई पल्लवी उनकी जोड़ीदार होंगी।