बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का शानदार प्रदर्शन जारी, 500 करोड़ रुपये की ओर कमाई
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। फिल्म में रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी तक के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में दिखाई गई पिता-पुत्र की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है।
13वें दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
अब 'एनिमल' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार (13वें दिन) को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 467.84 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर हैं तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 757.73 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
ये हैं रणबीर की आगामी फिल्में
'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणबीर फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' में नजर आने वाले हैं। निर्देशक संदीप ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है। इसके अलावा रणबीर निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी के साथ बनने वााली है। फिल्म की जोड़ी जल्द शुरू होगी।