
'रामायण' के होंगे तीन भाग, फिल्म से जुड़ी ये जानकारी आई बाहर
क्या है खबर?
'आदिपुरुष' के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद अब सभी की निगाहें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पर टिकी हैं।
फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसको लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। चर्चा है कि रणबीर कपूर श्री राम का किरदार निभाएंगे।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म 3 भागों में रिलीज होगी।
अब फिल्म के पहले भाग को लेकर नई जानकारी आई है।
चर्चा
कहां खत्म होगा फिल्म का पहला भाग?
बॉलीवुड हंगामा ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि 'रामायण' का पहला भाग सीता हरण पर समाप्त होगा।
सूत्र ने खुलासा किया कि निर्माताओं ने इसके हर भाग के लिए कहानी को विभाजित किया है।
सूत्र के अनुसार, पहले भाग में भगवान राम का अयोध्या में जीवन, सीता के साथ उनके विवाह और 14 साल के वनवास को दिखाया जाएगा और इसके सीता हरण पर खत्म होने की उम्मीद है।
कहानी विभाजन
दूसरे और तीसरे भाग में क्या दिखाया जाएगा?
सूत्र ने यह भी दावा किया कि निर्माता कहानी में जल्दबाजी न करके इसे मनोरंजक, संवेदनशील और सिनेमाई तरीके से बताना चाहते हैं।
फिल्म के दूसरे भाग में भगवान राम और लक्ष्मण की हनुमान जी से मुलाकात, उनके सामने आने वाली बाधाएं और राम सेतु का निर्माण दिखाया जाएगा।
तीसरा भाग वानर सेना और रावण की सेना के बीच युद्ध, रावण की हार और भगवान राम और सीता की अयोध्या में भव्य वापसी को दर्शाएगा।
जानकारी
सनी देओल के किरदार पर संशय
बता दें, खबरें चल रही हैं कि फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार अभिनेता सनी देओल निभाएंगे। हालांकि, सूत्र ने इसकी पुष्टी नहीं की है। उसके मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि सनी भगवान हनुमान बनेंगे या पहले भाग में सिर्फ उनका कैमियो होगा।
कलाकार
ये कलाकार होंगे फिल्म का हिस्सा
चर्चा है कि फिल्म में साई पल्लवी माता सीता, 'KGF'के अभिनेता यश रावण के किरदार में दिखाई देंगे।
भगवान हनुमान के रूप में सनी के जुड़ने की खबर है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, लारा दत्ता कैकयी का किरदार निभाएंगी, वहीं रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा की भूमिका निभाएंगी।
चर्चा तो यह भी है कि विभीषण के किरदार के लिए विजय सेतुपति से बातचीत चल रही है और अमिताभ बच्चन भगवान राम के पिता महाराज दशरथ के रूप में नजर आएंगे।
रिलीज
कब रिलीज होगी फिल्म?
नितेश फिल्म में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में वह इसे भव्य स्तर पर बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके VFX से लेकर सभी चीजों का बहुत ख्याल रखा जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के VFX का जिम्मा कंपनी 'डबल निगेटिव' (DNEG) को सौंपा गया है। यह कंपनी 7 बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी है।
कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला भाग 2025 की दूसरी छमाही में आएगा।