LOADING...
'गली बॉय' में रणबीर को ऑफर हुआ था रोल, इस वजह से कर दिया था मना

'गली बॉय' में रणबीर को ऑफर हुआ था रोल, इस वजह से कर दिया था मना

Jan 10, 2019
03:08 pm

क्या है खबर?

ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रैपर बने रणवीर के धांसू अंदाज़ की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। वहीं अब फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म में रणबीर कपूर ने भी काम करने की इच्छा जताई थी, पर बाद में इससे अपने हाथ खींच लिए थे।

रोल

रणवीर के साथ ऑफर हुआ था रणबीर को रोल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने 'गली बॉय' में काम करने की इच्छा जताई थी। ये ढाई साल पहले की बात है, जब जोया मूवी की कास्ट को फाइनल कर रही थीं। ज़ोया की पहली पसंद रणवीर ही थे और वह इसके साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं थीं। रणबीर को फिल्म में रणवीर के साथ रोल ऑफर हुआ था। लीड रोल न मिलने की वजह से रणबीर ने ये रोल करने से मना कर दिया था।

रैपर डिवाइन

रणवीर ने रियल रैपर डिवाइन से सीखी रैपिंग

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय रणवीर ने कहा था कि, "ये फिल्म मेरी है और किसी को मिलती तो मैं जल के राख हो जाता।" बता दें कि फिल्म के लिए रणवीर ने जमकर मेहनत की है। रणवीर रैपर के किरदार में, अब तक के निभाए अपने सभी किरदारों से एकदम अलग दिख रहे हैं। फिल्म के लिए रणवीर ने रैप गाने का तरीका खुद रियल रैपर डिवाइन ने सीखा है।

Advertisement

आलिया भट्ट

'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे आलिया-रणबीर

खबरें हैं कि रणबीर, आलिया को डेट कर रहे हैं तो ऐसे में अगर रणबीर फिल्म में इस किरदार के लिए हां कह देते तो ये रियल जोड़ी फैन्स को साल की शुरुआत में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे सकती थी। खैर कोई बात नहीं, क्योंकि इसी साल क्रिसमस के मौके पर रणबीर-आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में आलिया-रणबीर के अलावा मौनी रॉय व अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे।

Advertisement

कहानी

मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है 'गली बॉय' की कहानी

'गली बॉय' में आलिया के किरदार का नाम सैफिना है, जबकि रणवीर का नाम मुराद है। इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म को ज़ोया के भाई फरहान अख़्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मुंबई की है, इसलिए आलिया-रणवीर दोनों मुंबईया भाषा में डॉयलाग बोलते हुए नज़र आने वाले हैं। इसमें आलिया, रणवीर के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी।

Advertisement