बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' हुई 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल
आजकल रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। पिता-पुत्र के रिश्ते पर बनी इस फिल्म को शुरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। 'एनिमल' ने महज 6 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनियाभर में भी फिल्म का डंका बज रहा है। दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ी बन चुकी है।
सामने आए छठे दिन की कमाई के आंकड़े
अब 'एनिमल' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार (छठे दिन) को 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 312.96 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 63.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी। 'एनिमल' रणबीर, बॉबी देओल और अनिल कपूर के करियर की अब तक की सबसे बंपर कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
'एनिमल' की दूसरी किस्त पर काम शुरू
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी हैं। 'एनिमल' की अपार सफलता के बाद संदीप ने फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है।