
पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बयान पर रणबीर कपूर ने दी सफाई, कहा- देश पहले
क्या है खबर?
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
मीडिया से बातचीत में वह फिल्म के अलावा अन्य मुद्दों पर भी बात कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने को लेकर पिछले साल दिए गए अपने बयान पर सफाई दी।
रणबीर एक तरफ जहां अपने बयान पर कायम हैं, वहीं उनका यह भी मानना है कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है।
मामला
रणबीर ने सऊदी अरब में दिया था बयान
पिछले साल दिसंबर में रणबीर सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे।
यहां उनसे पूछा गया था कि क्या वह किसी तीसरे देश में लगे सेट से पाकिस्तानी फिल्म में काम करना पसंद करेंगे।
इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "बिल्कुल सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती, खासकर कला के लिए।"
इसके बाद उन्हें भारतीय प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
सफाई
रणबीर ने दी यह सफाई
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने चंडीगढ़ में इस बयान पर सफाई दी।
उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
उन्होंने कहा, "मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था। वहां बहुत सारे पाकस्तानी फिल्ममेकर थे। वे मुझसे यही सवाल कर रहे थे। मैं वैसे भी किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता था।"
हालांकि, फिल्म और कला पर दिए बयान पर रणबीर कायम हैं। उन्होंने इस पर भी अपना पक्ष रखा।
बयान
कला का सम्मान, लेकिन देश से बड़ा कुछ नहीं- रणबीर
रणबीर ने कहा, "मेरे लिए फिल्म, फिल्म है। कला, कला है। मैंने फवाद खान के साथ काम किया है। राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम जैसे गायकों ने हिंदी सिनेमा में योगदान दिया है। मुझे नहीं लगता कि सिनेमा की कोई सरहद होती है।"
उन्होंने आगे कहा, "कला का सम्मान करना चाहिए, लेकिन कला आपके देश से बड़ी नहीं है, इसलिए अगर किसी का आपके देश के साथ खराब संबंध है तो आपकी प्राथमिकता अपना देश होगा।"
आगामी फिल्में
चर्चा में हैं रणबीर की ये फिल्में
रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।
लव रंजन की यह रोमांटिक कॉमेडी 8 मार्च को रिलीज हो रही है।
फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं और वे पसंद किए जा रहे हैं।
इसके अलावा उनकी फिल्म 'एनिमल' अगस्त में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे।
रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर के भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में होने की भी चर्चा है। इसमें वह गांगुली का किरदार निभा सकते हैं। चर्चा है कि इसके लिए वह जल्द ही कोलकाता जाएंगे। हालांकि, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।