Page Loader
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आलिया-रणबीर की शादी का कार्ड, जानें क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आलिया-रणबीर की शादी का कार्ड, जानें क्या है सच्चाई

Oct 22, 2019
03:16 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब तक दोनों की शादी की खबरों को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। लेेकिन अब तो दोनों का वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड के मुताबिक रणबीर-आलिया अगले साल शादी करने वाले हैं। शादी का कार्यक्रम राजस्थान के जोधपुर में संपन्न होगा। क्या है इस कार्ड की सच्चाई? आइये जानें।

जानकारी

कार्ड के मुताबिक अगले साल होगी शादी

इस कार्ड की डिजाइन काफी अजीब है। इसके मुताबिक, शादी का कार्यक्रम अगले साल 22 जनवरी को संपन्न होगा। वहीं, शादी का कार्यक्रम जोधपुर के उमेद भवन पैलेस होगा। मालूम हो कि यहीं पर निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी हुई थी।

गलती

कार्ड में आलिया के नाम की स्पेलिंग गलत

जानकारी के लिए बता दें कि इस 'फेक' शादी के कार्ड में कई सारी गलतियां हैं। इसमें लिखा है कि नीतू और ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर की आलिया (सोनी और मुकेश भट्ट की बेटी) के साथ शगन सेरेमनी में आपको 22 जनवरी, 2020 को शाम पांच बजे आमंत्रित करते हैं। खास बात है कि इसमें आलिया के नाम के स्पेलिंग गलत लिखी हुई है। इसमें आलिया की स्पेलिंग 'Aliya' लिखी हुई है, जबकि सही स्पेलिंग 'Alia' है।

जानकारी

आलिया के पिता का नाम लिखा गलत

इतना ही नहीं कार्ड में आलिया के पिता का नाम भी गलत हुआ है। इसमें आलिया के पिता का नाम मुकेश लिखा हुआ है जबकि उनके पिता का नाम महेश भट्ट है। वहीं, 22nd की बजाय तारीख 22th लिखी हुई है।

ट्विटर पोस्ट

आलिया और रणबीर का वायरल हो रहा फेक वेडिंग कार्ड

जानकारी

आलिया और रणबीर की शादी की फेक तस्वीरें भी हो चुकी हैं वायरल

इससे पहले आलिया और रणबीर की शादी की फेक तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। दरअसल, वायरल हुईं तस्वीरें आलिया के एक एड की थी। इसमें उनके साथ कुणाल ठाकुर थे। फोटोशॉप का इस्तेमाल करके कुणाल की जगह रणबीर का चेहरा लगा दिया गया था।

फिल्म

'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पहले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होनी थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया। अब 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणबीर के साथ आलिया