अगले साल अप्रैल तक के लिए टल गई रणबीर-आलिया की शादी- रिपोर्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है और ना ही खुद रणबीर या आलिया ने इस पर कुछ कहा है। शादी को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। पहले चर्चा थी कि दोनों इस साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं, लेकिन अब यह अगले साल अप्रैल तक के लिए टाल दी गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर रणबीर-आलिया की तस्वीर के ऊपर विरल ने लिखा है, 'शादी अगले साल अप्रैल 2022 तक के लिए टल गई है।' कैप्शन में विरल ने लिखा, 'इस साल रणबीर- आलिया की शादी नहीं होगी, लेकिन विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी कर लेंगे। हमारी जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने काम से जुड़े कमिटमेंट के चलते यह फैसला किया है।'
पहले कहा जा रहा था कि रणबीर-आलिया इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फिर खबर आई कि दोनों जनवरी में सात फेरे लेंगे और अब इसे अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया है। रणबीर-आलिया की शादी का इंतजार प्रशंसकों को बड़ी बेसब्री से है। विरल के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, कब आएगी वो शुभ घड़ी? एक ने लिखा, बार-बार डेट आगे क्यों बढ़ जाती है?
पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि वह 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते, अगर कोरोना की लहर नहीं आती। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं। आलिया भी कई बार रणबीर के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी पर चुप्पी साधी हुई है। कुछ ही समय पहले लारा दत्ता ने कहा था कि रणबीर-आलिया इस साल शादी कर लेंगे।"
फिल्म 'ब्रहास्त्र' के सेट पर रणबीर-आलिया की पहली मुलाकात हुई थी, वहीं, दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। रणबीर और आलिया दोनों सबसे पहले एक कपल की तरह सोनम कपूर की शादी में गए थे। आलिया का कहना है कि 11 साल की उम्र से ही उनका रणबीर पर क्रश था। उनके कमरे में रणबीर की तस्वीरें हुआ करती थीं। उन्होंने रणबीर को फिल्म 'ब्लैक' के सेट पर देखा था, जहां वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे।