Page Loader
रणबीर-आलिया कर रहे तस्वीरें लेकर निजता का हनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई 
रणबीर-आलिया करेंगे गुपचुप तरीके से तस्वीरें लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई  (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

रणबीर-आलिया कर रहे तस्वीरें लेकर निजता का हनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई 

लेखन मेघा
Mar 10, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले गुपचुप तरीके से अपनी निजी तस्वीरें खींचने पर फोटोग्राफर्स पर जमकर भड़ास निकाली थी। अभिनेत्री की तस्वीरें उनके पड़ोसी की छत से खींची गई थी, जिसके बाद उन्होंने निजता पर सवाल उठाए थे। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था और इंडस्ट्री के सितारे भी उनके समर्थन में आ गए थे। अब रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया की निजता भंग किए जाने पर बात की और कहा कि वे कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

बयान

मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते- रणबीर

मिस मालिनी के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने इस घटना पर खुलकर बात की और कहा, "यह निजता का हनन था। आप मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते। मेरे घर के अंदर कुछ भी हो सकता है। यह बिल्कुल अनावश्यक था।" अभिनेता ने कहा, "हम इससे निपटने के सही कानूनी तरीकों से गुजर रहे हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो बहुत ही घटिया था।"

परेशानी

ऐसी घटनाएं करती हैं अभिनेता को परेशान

रणबीर ने कहा कि उनके मन में मीडिया के प्रति बहुत सम्मान है, लेकिन कुछ मामलों में व्यक्तिगत सीमाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम पैपराजी का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि ये हमारी दुनिया का एक हिस्सा है। वे हमारे साथ काम करते हैं, हम उनके साथ काम करते हैं। इस तरह की चीजें आपको परेशान कर देती हैं और लोगों की ऐसी हरकत पर बहुत शर्म आती है।"

मीडिया

यह था पूरा मामला

22 फरवरी को आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए एक मीडिया हाउस को जमकर फटकार लगाई थी। अभिनेत्री ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बताया था कि जब वह अपने घर में थीं, तो उन्हें अचानक लगा की कोई उन्हें घूर रहा है। जब उन्होंने देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग में दो लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस पर अभिनेत्री ने लिखा था, 'कौन सी दुनिया में ऐसा होता है और किसने आपको इसकी अनुमति दी थी?'

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर-आलिया

आलिया एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं, जो 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। रणबीर की बात करें तो वह 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र 2' में फिर से साथ दिखाई देंगे।

फिल्म

'तू झूठी मैं मक्कार' को पसंद कर रहे लोग

बता दें कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। श्रद्धा कपूर के साथ आई इस रोमांस कॉमेडी को दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी लव रंजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 15.73 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की, तो दूसरे दिन यह लगभग 10 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आलिया और रणबीर करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद दोनों ने 6 नवंबर को अपनी बेटा राहा कपूर का इस दुनिया में स्वागत किया था।