Page Loader
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर और आलिया, अभिनेता के हाथ में लगी चोट, तस्वीरें वायरल

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणबीर और आलिया, अभिनेता के हाथ में लगी चोट, तस्वीरें वायरल

Nov 25, 2019
12:36 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों पब्लिक इवेंट्स से लेकर वैकेशन तक में साथ स्पॉट हो चुके हैं। फैन्स भी इस जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, इस बारे में रणबीर और आलिया दोनों ने ही कभी भी खुलकर बात नहीं की है। वहीं, अब बॉलीवुड की ये क्यूट जोड़ी एक बार फिर एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट हुई है।

जानकारी

रणबीर के हाथ में लगी चोट

मिली जानकारी के मुताबिक, रणबीर और आलिया साथ में चंडीगढ़ के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं। वहीं, एयरपोर्ट से वायरल हो रहीं तस्वीरों में रणबीर के हाथ में चोट लगी दिख रही है। चोट के कारण रणबीर ने अपने हाथ को आर्म स्लिंग से सहारा दिया हुआ था। कहा जा रहा है कि रणबीर को वीकेंड में फुटबॉल खेलने के ये दौरान चोट लगी है। मालूम हो कि रणबीर, फुटबॉल के बड़े फैन हैं।

जानकारी

बिना मेकअप लुक में स्पॉट हुईं आलिया

लुक्स की बात करें तो रणबीर ने ब्लैक फुल टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी वहीं, आलिया ने सफेद पैंट के साथ नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। आलिया बिना लुक मेकअप के साथ स्पॉट हुईं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एयरपोर्ट में साथ स्पॉट हुए आलिया-रणबीर

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणबीर के साथ एयरपोर्ट पहुंची आलिया

वर्क फ्रंट

'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर एक साथ पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पहले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया। अब 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज़ होगी। इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी। फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।