रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र 2' की हुई घोषणा, जानिए क्या रखा गया फिल्म का शीर्षक
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कुछ समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी।
यह जगजाहिर है कि 'ब्रह्मास्त्र' तीन भागों में बनेगी। इसके पहले भाग का शीर्षक 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' है।
इस फिल्म के अंत में मेकर्स ने दूसरे भाग की घोषणा कर दी है। इसका शीर्षक 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' रखा गया है।
किरदार
'ब्रह्मास्त्र 2' में देव के किरदार के इर्द-गिर्द आगे बढ़ेगी कहानी
फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे भाग में देव की भूमिका कौन अदा करेगा।
'ब्रह्मास्त्र' में देव के कैरेक्टर को अच्छी तरह से स्थापित किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के दूसरे भाग में कहानी देव के किरदार के इर्द-गिर्द आगे बढ़ेगी।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मौनी रॉय देव को जिंदा करना चाहती हैं। यकीनन फिल्म के दूसरे भाग के लिए देव का किरदार एक कौतूहल पैदा करता है।
अटकलें
क्या ऋतिक और रणवीर में से कोई निभा सकते हैं देव की भूमिका?
खबरों की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का किरदार निभाने के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है।
हाल में खबर आई थी कि मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन को इस भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, यह भी सुनने में आया था कि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया।
ऋतिक के अलावा इस किरदार के लिए अभिनेता रणवीर सिंह भी रेस में शामिल हैं। रणबीर और आलिया फिल्म के तीनों भाग में दिखाई देंगे।
जानकारी
'ब्रह्मास्त्र 2' में पार्वती का किरदार निभा सकती हैं दीपिका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अगले भाग के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है। ऐसी चर्चा है कि पार्वती की भूमिका के लिए दीपिका का नाम तय हो गया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग से 'ब्रह्मास्त्र' ने कमाए 18 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' को 350 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनाया गया है। यह फिल्म अस्त्रों की दुनिया से रूबरू कराती है।
फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।
एडवांस बुकिंग के तौर पर इस फिल्म ने पहले ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जबकि अयान मुखर्जी इसके निर्देशक हैं।
जोड़ी
पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी रणबीर-आलिया की जोड़ी
'ब्रह्मास्त्र' में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं।
इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे दिखी।
जहां फिल्म में रणबीर को शिवा की भूमिका में देखा गया, वहीं आलिया ने ईशा का किरदार अदा किया। दोनों की केमिस्ट्री को लोग सराह रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'ब्रह्मास्त्र' रणबीर और आलिया के लिए खास फिल्म है, क्योंकि 2017 में इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। हाल में आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए। अभिनेत्री आलिया जल्द अपने पहले बच्चे की मां भी बनने वाली हैं।