
रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' ने ओपनिंग डे को दुनियाभर में कमाए 75 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की चर्चा हर तरफ चल रही है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। यह 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फैंस पहले से कयास लगा रहे थे कि इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी होगी।
अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
उपलब्धि
सबसे बड़ा नॉन हॉलिडे ओपनर बनकर फिल्म ने रचा इतिहास
जाने-माने फिल्म समीक्षक सुमित काडेल ने 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हिंदी फिल्मों के लिए फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने भारत और विदेशों में अब तक का सबसे बड़ा नॉन हॉलिडे ओपनर बनकर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपये कमाए हैं।'
सुमित का मानना है कि यह फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुमित काडेल का ट्विटर पोस्ट
#Brahmastra creates HISTORY by emerging BIGGEST Non Holiday Opener of all time for a hindi film in India Overseas .. All set for ₹ 100 cr + Mammoth Weekend in India..
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 10, 2022
Day- 1 WORLD WIDE GROSS - ₹ 75 cr .. #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/nqdEFvnoqj
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में कमाए 32 करोड़ रुपये
सुमित ने अपने अन्य ट्वीट में बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में 32 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अन्य भाषाओं में इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े।
फिल्म ने सभी भाषाओं में पहले दिन भारत में 37 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कुल कमाई 43.50 करोड़ रुपये रही।
इसे एक अच्छी शुरुआत माना जाएगा। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई कीर्तिमानों को तोड़ सकती है।
एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग से 'ब्रह्मास्त्र' ने जुटा लिए थे 28 करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' को 350 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनाया गया है। यह फिल्म अस्त्रों की दुनिया से रूबरू कराती है।
फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है।
एडवांस बुकिंग के तौर पर इस फिल्म ने पहले ही 28 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जबकि अयान मुखर्जी इसके निर्देशक हैं।
जोड़ी
पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी रणबीर-आलिया की जोड़ी
'ब्रह्मास्त्र' में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं।
इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे दिखी।
जहां फिल्म में रणबीर को शिवा की भूमिका में देखा गया, वहीं आलिया ने ईशा का किरदार अदा किया। दोनों की केमिस्ट्री को लोग सराह रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणबीर की हालिया रिलीज हुई 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। उन्होंने कहा था, "अगर 'शमशेरा' नहीं चली तो इसका मतलब है फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई, मतलब फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था।"