
राणा दग्गुबाती बोले- प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' सभी सीमाएं तोड़ 'बाहुबली' और 'RRR' से आगे निकलेगी
क्या है खबर?
'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभा दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल करने वाले राणा दग्गुबाती हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज 'राणा नायडू' में नजर आए थे।
सीरीज में अभिनेता का एक अलग अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।
अब अभिनेता ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का पूरी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को इंतजार है।
राणा का कहना है कि यह फिल्म सभी सीमाएं तोड़ 'बाहुबली' और 'RRR' से आगे निकलेगी।
बयान
तेलुगू इंडस्ट्री को फिल्म की रिलीज का इंतजार- राणा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2023 में राणा ने कहा, "हम एक दूसरे के सिनेमा को पूरी तरह से सेलिब्रेट करते हैं। नाग अश्विन प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के लेकर आ रहे हैं, जिसका तेलुगू इंडस्ट्री को इंतजार है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म 'बाहुबली' और 'RRR' दोनों की सीमाओं को तोड़ देगी। मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह तेलुगू से वैश्विक फिल्म बन सकती है।"
बयान
पश्चिम के साथ सहयोग की भी खुलेंगी सीमाएं- राणा
इसके बाद जब अभिनेता से सवाल किया गया कि क्या 'प्रोजेक्ट के' की वैश्विक सफलता पश्चिम के साथ सहयोग की सीमाएं खोल सकती है। इस पर राणा ने हामी भरते हुए कहा, "हां, 'प्रोजेक्ट के' पश्चिम के साथ सहयोग की सीमाएं खोलेगी।"
उन्होंने कहा, "इससे हमारे बिना किसी प्रयास के वैश्विक सहयोग होगा। साथ ही अब वह दिन दूर नहीं जब किसी भारतीय फिल्म निर्माता की फिल्म पश्चिम में उतरेगी। विश्व हमारी संस्कृति के करीब हो रहा है।"
बयान
'RRR' और 'बाहुबली' ने किया था कमाल
एसएस राजामौली की 'RRR' में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया तो इसका गाना' नाटू नाटू' ऑस्कर जीतने में सफल रहा था।
इसके अलावा 2015 में आई 'बाहुबली: द बिगिनिंग' ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसकी कहानी 2017 में आए दूसरे भाग 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में पूरी हुई थी।
इन तेलुगू फिल्मों के बाद अब 'प्रोजेक्ट के' से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
विस्तार
500 करोड़ के बजट में बन रही 'प्रोजेक्ट के'
हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र के मुताबिक, 'प्रोजेक्ट के' में विलेन की भूमिका कमल हासन निभाएंगे, लेकिन उनके 150 करोड़ फीस लेने की खबरें गलत हैं।
इसके अलावा हाल ही में निर्माता अश्विनी दत्त ने बताया था कि यह साइंस-फिक्शन फिल्म विष्णु के आधुनिक अवतार पर आधारित है, जो दमदार एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट में बन रही यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी।