नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए साथ आए राणा दग्गुबाती और वेंकटेश
क्या है खबर?
साउथ फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके चाचा वेंकटेश दग्गुबाती जल्दी ही बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। दोनों सितारों ने पहली बार एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और उनके चाचा वेंकटेश दग्गुबाती जल्दी ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में साथ नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज मशहूर अमेरिकी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'रे डोनोवैन' का हिंदी रीमेक होगी।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
घोषणा
नेटफ्लिक्स ने इस अंदाज में किया सीरीज का ऐलान
नेटफ्लिक्स ने दोनों सितारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, 'चिल्लाना बंद करें, राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दोनों एक नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए साथ आ रहे हैं। अब चिल्लाना शुरू करें।'
इस क्राइम ड्रामा सीरीज को देसी नाम मिला है 'राणा नायडू'। चर्चा है कि इसमेंं राणा दग्गुबाती, रो डोनोवैन का किरदार निभा सकते हैं, वहीं, वेंकटेश को उनके पिता यानी अमेरिकी एक्टर जॉन वोइट की भूमिका में देखा जा सकता है।
उत्साह
राणा दग्गुबाती ने जताई खुशी
सीरीज के बारे में राणा दग्गुबाती ने कहा, "इस सीरीज के जरिए मैं कई काम पहली बार कर रहा हूं। मेरे चाचा वेंकटेश के साथ काम करना और नेटफ्लिक्स के साथ आना। हम दोनों ने अपने करियर में इससे पहले जो भी किया है, उन सभी से यह पूरी तरह अलग है।"
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। इस सीरीज में चुनौती और नयापन तो होगा ही, लेकिन मजा भी बहुत आएगा। मुझे इसकी शूटिंग शुरू करने का इंतजार है।"
धमाल
हम सेट पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं- वेंकटेश
वेंकटेश दग्गुबाती भी इस सीरीज को लेकर खासा उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "मैं अपने भतीजे राणा के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इतना तो तय है कि हम सेट पर धमाका करने जा रहे हैं। ये शो हम दोनों के लिए एक बिल्कुल सही प्रोजेक्ट है।"
उन्होंने कहा, "मैं खुद 'रे डोनोवैन' का बड़ा फैन हू और पूरी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुकी है कि हम इसके साथ न्याय करें।"
जानकारी
2013 में रिलीज हुई थी 'रे डोनोवैन'
अमेरिकी ड्रामा सीरीज रे डोनोवैन 30 जून, 2013 को रिलीज हुई थी। 12 एपिसोड वाली इस सीरीज को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक लिव स्क्रिबर ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्म रेमेंड उर्फ रे डोनोवैन का किरदार निभाया था।
इस एक्शन ड्रामा सीरीज की कहानी के मुताबिक सिने जगत में जब भी किसी को कोई समस्या आती है तो वह बस एक ही इंसान के पास जाता है और वह है रे डोनोवैन।