रमेश तौरानी करेंगे वरुण धवन की फिल्म का निर्माण, डेविड धवन ने संभाला निर्देशन का जिम्मा
क्या है खबर?
वरुण धवन को पिछली बार जाह्ववी कपूर के साथ फिल्म 'बवाल' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई।
पिछले दिनों खबर आई थी कि अभिनेता ने एक बार फिर अपने पिता और निर्देशक डेविड धवन से हाथ मिला लिया है।
पिता-पुत्र की यह जोड़ी चौथी बार अपनी फिल्म से दर्शकों को लोट-पोट करने के लिए तैयार है।
अब खबर है कि वरुण और डेविड की इस फिल्म के निर्माण का जिम्मा रमेश तौरानी ने संभाला है।
रिपोर्ट
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड के मुताबिक, वरुण अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
एक सूत्र ने कहा, "रमेश तौरानी और डेविड धवन एक दशक से एक फिल्म पर साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार वो दिन आ गया। 2013 में डेविड ने रमेश के साथ सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म करने के लिए साइन किया था, लेकिन बात नहीं बनी। अब दोनों वरुण की फिल्म के लिए साथ आ गए हैं।"
वरुण
पिता के साथ चौथी बार काम करने जा रहे वरुण
डेविड और वरुण पहली बार फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए साथ आए थे। इसके बाद दोनों ने 'जुड़वा 2' में साथ काम किया और फिर वे फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए साथ आए।
मौजूदा वक्त में वरुण अपनी आगामी फिल्म 'VD 18' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन एटली करने वाले हैं।
इसमें उनके साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी नजर आएंगी। फिल्म में कीर्ति सुरेश भी हैं।
यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
जानकारी
कौन हैं रमेश तौरानी?
रमेश तौरानी भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। उन्होंने 'जब प्यार किसी से होता है, 'बेकाबू', 'औजार', 'क्या कहना!', 'राज', 'क्या यही प्यार है', 'दिल है तुम्हारा', 'इश्क विश्क', 'दिल का रिश्ता', 'फिदा', 'दिल अपना पंजाबी' और अन्य फिल्मों का निर्माण किया है।