
'रामायण': राम बनने के लिए रणबीर कपूर ने ली इतनी मोटी रकम, जानिए बाकियों की फीस
क्या है खबर?
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' खूब चर्चा में है। फिल्म का पहला प्रोमाे वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक ओर जहां रणबीर कपूर को भगवान राम के अवतार में देख उनके प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो गया है, वहीं रावण के रूप में साउथ के सुपरस्टार यश ने भी दिल जीत लिए हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर को अच्छी-खासी फीस मिली है। आइए जानें फिल्म के लिए किस कलकार को कितने पैसे मिले।
#1
रणबीर कपूर
निर्देशक नितेश तिवारी 'रामायण' को 2 भागों में बना रहे हैं। 'रामायण: पार्ट 1' का बजट 835 करोड़ रुपये है और यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले भाग के लिए रणबीर को 75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। वह फिल्म के हीरो हैं और इसलिए फिल्म में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार भी रणबीर ही हैं। पर्दे पर रणबीर को राम का किरदार निभाते देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
#2
साई पल्लवी
अभिनेत्री साई पल्लवी बॉलीवुड के लिए नई हाे सकती हैं, लेकिन साउथ में उनके नाम का सिक्का खूब चलता है। साई कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं और 'रामायण' के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो उन्हें इस फिल्म के लिए साई को 6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। मतलब यह कि दोनों भाग के लिए उन्हें कुल 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। 'रामायण' में साई माता सीता की भूमिका निभा रही हैं।
#3
यश
'रामायण' के जरिए न सिर्फ साई, बल्कि यश भी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं। 'KGF' फ्रेंचाइजी से दुनियाभर में लोकप्रिय हुए यश खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में रणबीर के साथ उनका जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। वह कथित तौर पर फिल्म के हर पार्ट के लिए प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपये ले रहे हैं। कुल मिलाकर यश को 150 करोड़ मिलेंगे।
अन्य कलाकार
सनी देओल समेत बाकी कलाकारों की फीस
सनी देओल इस फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार में दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक भाग के लिए 45 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं। उधर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिल्म में शूर्पनखा की भूमिका निभा रही हैं। उन्हें इसके लिए 1 से 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रवि दुबे को इस फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।