LOADING...
रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के मुरीद हुए राम गोपाल वर्मा, 'एनिमल' देख लुटाया प्यार
रणबीर कपूर के मुरीद हुई राम गोपाल वर्मा

रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के मुरीद हुए राम गोपाल वर्मा, 'एनिमल' देख लुटाया प्यार

Dec 03, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

इन दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' छाई हुई है। हर तरफ फिल्म में रणबीर कपूर के दमदार प्रदर्शन की प्रशंसा हो रही है। फिल्म जानकारों से लेकर आम प्रशंसक तक रणबीर के इस नए अवतार के मुरीद हो गए हैं। अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने 'एनिमल' का अपना रिव्यू साझा किया है और रणबीर और संदीप की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वह वांगा को किस करना चाहते हैं।

लंबाई

वर्मा ने फिल्म की लंबाई का किया समर्थन

'एनिमल' 3 घंटे से भी लंबी फिल्म है। शुरु से ही इसके रन टाइम की आलोचना हो रही थी। हालांकि, वर्मा का मत उलटा है। वर्मा ने अपने रिव्यू में लिखा, 'फिल्म कई जगहों पर चौंकाती है। यह फिल्म की लंबाई और इसकी धीमी गति की वजह से है, जिसकी कई लोग आलोचना कर रहे हैं। मेरे लिए यह अच्छी बात है, क्योंकि फिल्म को धीमी गति में रखकर आप इसमें रोमांच ला सकते हैं।'

नियम 

वांगा ने हर नियम को गलत साबित किया- वर्मा

वांगा की प्रशंसा करते हुए वर्मा ने लिखा कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं द्वारा माने जाने वाले हर नियम को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने लिखा, 'स्टीवन स्पीलबर्ग समेत आज के कई निर्माताओं का मानना है कि फिल्मों और दृश्यों को संक्षिप्त रहना चाहिए, लेकिन आपने अपना समय लिया और सभी को गलत साबित किया। मैंने फिल्म के हर सेकेंड का आनंद लिया है।' वर्मा का मानना है कि 'एनिमल' के बाद फिल्म निर्माता नए सिरे से सोचने पर मजबूर होंगे।

Advertisement

रश्मिका और तृप्ति 

रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की भी तारीफ

अपने रिव्यू में वर्मा ने फिल्म की कलाकार रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'रश्मिका का रणबीर से कंडोम के बारे में सवाल पूछने वाला दृश्य बेहद शानदार तरीके से लिखा और फिल्माया गया है। मैं उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हूं।' तृप्ति के बारे में उन्होंने लिखा कि पहली बार उन्हें देखते ही उनके लिए संवेदना पैदा होती है, जो उनके हर क्लोजअप के साथ बढ़ती जाती है।

Advertisement

रणबीर कपूर

रणबीर से प्रभावित हुए वर्मा

वर्मा ने रणबीर के बारे में लिखा, 'फिल्म देखने के बाद मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उनकी प्रस्तुति की वजह से किरदार ऊंचा हो गया या किरदार की वजह से प्रस्तुति ने काम किया। मैंने अपने करियर में आज तक किसी अभिनेता को कोई किरदार इस निरंतरता के साथ निभाते हुए नहीं देखा है। बस एक दृश्य इसका अपवाद था।' वर्मा ने आखिर में लिखा कि वह रणबीर के पांव चूमना चाहते हैं।

Advertisement