मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सत्या' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्या' मनोज बाजपेयी की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसमें उन्होंने भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था, जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गए। इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। फिल्म में जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आए थे। अब करीब 26 साल बाद 'सत्या' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सत्या' को 17 जनवरी, 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "सत्या पिछले कुछ वर्षों में एक कल्ट फिल्म बन गई है और यह अभी भी लोकप्रिय बनी हुई है। दर्शक री-रिलीज देखने में रुचि रखते हैं, इसलिए राम गोपाल वर्मा की इसे सिनेमाघरों में वापस लाने की तीव्र इच्छा थी और अब आखिरकार ऐसा हो रहा है। यह फिल्म अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी।"
जियो सिनेमा पर देखें 'सत्या'
फिल्म 'सत्या' 3 जुलाई, 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें सौरभ शुक्ला भी नजर आए थे। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, जबकि फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपये था। 'सत्या' का निर्माण भी गोपाल ने किया था। फिल्म की कहानी सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप ने लिखी थी। फिल्म मुंबई की अपराध की दुनिया को दिखाती है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।