राम गोपाल वर्मा बोले- मैं क्या, पूरी इंडस्ट्री को लगा था ऋतिक स्टार नहीं बन पाएंगे
क्या है खबर?
निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने 'सत्या' से लेकर 'रंगीला' जैसी कई सफल फिल्में बॉलीवुड को दी है। हालांकि, उनकी गिनती शुरू से ही इंडस्ट्री के सबसे विवादित निर्देशकों में होती रही है। वर्मा अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। हालांकि, कई बार यह बड़बोलापन उन पर भारी पड़ चुका है।
बहरहाल, हाल ही में उन्होंने ऋतिक रोशन को लेकर एक खुलासा किया और बताया कि वह उनके बारे में क्या सोचा करते थे।
विचार
पहली बार ऋतिक को देख ऐसी थी वर्मा की प्रतिक्रिया
वर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, "जब मैंने पहली बार ऋतिक को देखा तो मुझे यही लगा कि वह कभी स्टार नहीं बन पाएंगे। इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों को यही लगता था। शायद इसी वजह से उन्हें कोई साइन नहीं करता था। हर कोई इसी इंतजार में था कि उनकी पहली फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि, जब ऋतिक की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई तो सारे लोग उनके पीछे पड़ गए और उन्हें गंभीरता से लेने लगे।"
कामयाबी
ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने बनाए कई रिकॉर्ड
बता दें कि ऋतिक ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म ने अलग-अलग श्रेणियों कुल 92 पुरस्कार जीते थे, जिसके लिए इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है।
पहली ही फिल्म से ऋतिक ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया था।
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी इसी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
सफल फिल्में
कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके वर्मा
वर्मा की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में अमूमन अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स के जीवन परआधारित होती थीं।
उन्होंने 'सत्या', 'शूल', 'सरकार' और
कंपनी सहित कई हिट फिल्में निर्देशित की हैं। वह अपनी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उनकी फिल्म 'सत्या' ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे।
हालांक, पिछले कुछ समय से वर्मा की फिल्में दर्शकों को रास नहीं आ रही हैं।
प्रतिक्रिया
फ्लॉप फिल्मों पर वर्मा ने कही ये बात
वर्मा से उनकी हालिया फ्लॉप फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने कितनी फ्लॉप फिल्में बनाई हैं, इसके बारे में भूल जाओ। सच तो यह है कि अगर मुझे यह पता होता तो मैं फ्लॉप फिल्म क्यों बनाता? मैं अपनी हर फिल्म के लिए अपना शत-प्रतिशत देता आया हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे थोड़ा ही पता था कि मेरी फलानी फिल्म नहीं चलेगी। अगर ये पता होता तो भला मैं उस फिल्म पर अपना वक्त बर्बाद क्यों करता?"