निर्देशक राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुंबई की एक अदालत ने उन्हें चेक बाउंस मामले में 3 महीने की जेल की सजा सुनाई है। इसी के साथ निर्देशक को 3.72 लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है।
कोर्ट ने यह फैसला 7 साल पुराने एक चेक बाउंसिंग मामले में सुनाया है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्मा फैसला सुनने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए थे।
आदेश
कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सुनाई ये सजा
पिछले 7 सालों से इस मामले की सुनवाई चल रही थी।
अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "फैसले के दिन आरोपी गैरहाजिर रहा, उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया जाए और संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से उनकी गिरफ्तारी की जाए।
वर्मा को शिकायतकर्ता को 3 महीने के भीतर 3,72,219 रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया है। मुआवजा न चुकाने की स्थिति में, वर्मा को 3 महीने की साधारण जेल और भुगतनी होगी।
मामला
2018 से कोर्ट में चल रहा था मामला
वर्मा को भारतीय दंड संहिता की धारा 138 के तहत दोषी ठहराया गया है। इस धारा के तहत चेक का बाउंस होना दंडनीय अपराध हैॅ।
यह मामला 2018 का है, जब महेशचंद्र मिश्रा ने वर्मा की फर्म कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
2018 से ये मामला कोर्ट में चल रहा है। साल 2022 में कोर्ट ने वर्मा को जमानत दी थी और 5,000 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया था।
आगामी फिल्म
वर्मा ने हाल ही में किया नई फिल्म 'सिंडिकेट' का ऐलान
कोर्ट का यह फैसला मंगलवार को यानी निर्देशक का अपनी नई फिल्म 'सिंडिकेट' का ऐलान करने से एक दिन पहले आया।
22 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट साझा कर वर्मा ने फिल्म की घोषणा कर लिखा था कि 'सिंडिकेट' सुपरनैचरल हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि यह मानव की भयावह क्षमता को दिखाएगी। फिल्म अपराध और आतंक की प्रकृति को उजागर करेगी। उन्होंने लिखा था, 'अपराध और आतंक कभी नहीं मरते। वे अधिक घातक रूपों में वापस आते रहते हैं।'
पहचान
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वर्मा
वर्मा ने हिंदी से लेकर कई दक्षिण भारतीय फिल्में बनाई हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के हिट निर्देशकों में होती है।
'रंगीला' उनकी बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से आमिर खान के साथ-साथ उर्मिला मातोंडकर के करियर को भी नई ऊचांई मिली थी, वहीं उनकी फिल्म 'सत्या' ने मनोज बाजपेयी को रातों-रात स्टार बना दिया था। 'कंपनी' भी वर्मा की सफल फिल्मों में से एक है। 'सरकार' के लिए भी उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी।