
क्या अर्णब गोस्वामी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं राम गोपाल वर्मा?
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई फिल्मी हस्तियों पर निशाना साधा जा रहा है। सुशांत आत्महत्या मामले में सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक खूब बहस छिड़ी हुई है।
वहीं, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी टीम लगातार इस केस में सुशांत को जानने वाले लोगों से बातचीत करके सच सामने लाने की कोशिश कर रही है।
इसी बीच फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अर्णब को आड़े हाथ ले लिया है।
फिल्म
'अर्णब: द न्यूज प्रोस्टिट्यूट' नाम से बनेगी फिल्म?
हाल ही में राम गोपाल ने अर्णब पर तंज कसते हुए कहा है कि वह उन पर एक फिल्म बनाएंगे।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरी फिल्म का टाइटल होगा "अर्णब" द न्यूज प्रोस्टिट्यूट। बहुत विचार करने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि इसकी टैगलाइन 'द न्यूज पिंप' या 'द न्यूज प्रोस्टिट्यूट' होनी चाहिए। हालांकि, दोनों का मतलब एक ही है। मैंने अंत में प्रोस्टिट्यूट ही फाइनल किया। यह सुनने में बेहतर लग रहा है।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
My film on him is titled
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 3, 2020
“ARNAB”
THE NEWS PROSTITUTE
After extensively studying him I mulled on whether the tagline should be The News Pimp or The News Prostitute though both are relevant I finally settled on prostitute for its sound.
सलाह
शाहरुख खान, सलमान खान सहित फिल्मी हस्तियों को राम गोपाल की सलाह
राम गोपाल ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सभी सितारों को सलाह है कि फिल्मों में हीरो बनना या बनाना ही काफी नहीं है। बल्कि अर्णब जैसे विलेन के खिलाफ आवाज भी उठान भी जरूरी है।'
अन्य ट्वीट में लिखा, 'वह हम लोगों को ऐसे दिखा रहे हैं जैसे हम खूनी या रेपिस्ट हैं। जरूरी है कि ऐसे लोगों का सामना किया जाए।'
ट्रोलिंग
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे राम गोपाल वर्मा
अपने इन ट्वीट्स के बाद राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने लगे हैं। सुशांत के फैंस सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स अब अर्णब गोस्वामी के समर्थन में आकर खड़े हो गए हैं।
एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा को जवाब देते हुए लिखा, 'कम से कम उनमें इंसानियत तो हैं, आप में तो वह भी नहीं है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप लोग सुशांत पर एक फिल्म बनाइए? और साबित करो यह मर्डर नहीं है।'
बातचीत
कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे जैसे सितारों का इंटरव्यू कर चुके हैं अर्णब
गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने से अर्णब गोस्वामी अपने चैनल रिपब्लिक टीवी पर सुशांत से जुड़े कई लोगों से बातचीत कर चुके हैं। इनमें अभिनेत्री कंगना रनौत, सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और सुशांत के बॉडीगार्ड का नाम भी शामिल हैं।
इन सभी ने इस मामले में कई ऐसे बयान दिए जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान था। हालांकि, इस कारण अर्णब कई लोगों के निशाने पर भी आते दिख रहे हैं।
जांच
पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है सुशांत के फैंस
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल मुंबई पुलिस और पटना दोनों ही इस मामले की जांच कर रही हैं।
वहीं, दूसरी ओर सुशांत के फैंस और परिवार के सदस्य अब भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं दिक रहे हैं। ऐसे में वह लगातार CBI जांच की मांग कर रह हैं।