Page Loader
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में कैमियो करेंगे एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा 
प्रभास की फिल्म का हिस्सा बनेंगे एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में कैमियो करेंगे एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा 

लेखन मेघा
Sep 08, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। बीते दिनों फिल्म अपनी रिलीज तारीख में हुए बदलाव के चलते चर्चा में आई थी तो अब इससे जुड़े सितारों को लेकर खबर सामने आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं और कैमियो करते दिखाई देंगे।

विस्तार

वर्मा कर चुके हैं शूटिंग पूरी

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में बॉलीवुड और तमिल इंडस्ट्री के शीर्ष सितारों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही कमल हासन के मुख्य भूमिका निभाने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली और वर्मा भी फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि वर्मा अपने किरदार के लिए शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में व्यस्त हैं राजामौली और वर्मा

वर्मा इन दिनों अपनी राजनीतिक फिल्म 'व्यूहम' की तैयारी में व्यस्त चल रहे हैं, जिसमें एलेना टुटेजा, अजमल अमीर और सुरभि प्रभावती नजर आने वाले हैं। राजामौली महेश बाबू के साथ अपनी एक्शन एडवेंचर फिल्म 'SSMB29' लेकर आने वाले हैं, जो अफ्रीका की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, जिसके लिए महेश तीन महीने तक वर्कशॉप का हिस्सा बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें हॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

राजामौली और वर्मा से पहले इंडस्ट्री में ऐसे कई निर्देशक हैं, जो अभिनय में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। इसमें अनुराग कश्यप, करण जौहर, प्रकाश झा, तिग्मांशु धूलिया, फराह खान, फरहान अख्तर और महेश मांजरेकर सहित कई निर्देशक शामिल हैं।

रिलीज

2 भाग में रिलीज हो सकती है फिल्म

'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे वैजयंती मूवीज द्वारा बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी। इस फिल्म को 2 भागों में लाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी इस बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म की अभी कुछ शूटिंग बाकी है इसलिए इसकी रिलीज भी आगे बढ़ाई गई है।

टीजर

कॉमिक-कॉन इवेंट में दिखी थी फिल्म की पहली झलक

'कल्कि 2898 AD' की पहली झलक बीते महीने सैन डिएगो में हुए कॉमिक-कॉन इवेंट में दिखाई गई थी, जिसे लोगों ने पसंद किया था। अब निर्देशक फिल्म पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए इसके VFX और बची हुई शूटिंग पर काम कर रहे हैं। मालूम हो कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक योद्धा की भूमिका निभा रही हैं, वहीं प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित बताया जा रहा है।