राम चरण की 'गेम चेंजर' फिल्म का गाना हुआ था लीक, मामले में 2 लोग गिरफ्तार
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। हाल ही में 'गेम चेंजर' के एक गाने से 30 सेंकड की ऑडियो क्लिप लीक हो गई थी, जिसके बाद निर्माताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ताजा खबर यह है कि अब इस पूरे मामले में साइबर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
15 करोड़ रुपये की लागत में बना है ये गाना
'गेम चेंजर' का यह गाना 16 सितंबर को लीक हुआ था, जिसके बाद निर्माताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'हमारी फिल्म 'गेम चेंजर' के गाने लीक करने वाले लोगों के खिलाफ IPS 66 (C) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। अनुरोध करते हैं कि अवैध रूप से लीक की गए इस गाने को फैलाने से बचें।' यह गाना 15 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।