
'गेम चेंजर' का नया गाना 'दम तू दिखाजा' जारी, राम चरण ने किया जबरदस्त डांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं
फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
अब निर्माताओं ने 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'दम तू दिखाजा' जारी कर दिया है, जिसे नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
गेम चेंजर
जबरदस्त डांस करते दिखे राम चरण
'दम तू दिखाजा' गाने में राम चरण जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें कियारा की भी झलक दिख रही है। दोनों की जोड़ी की प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशन की कमान शंकर ने संभाली है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The massiest entry of the year is here 🔥 🥁#RaaMachaMacha | #DamTuDikhaja OUT NOW💥
— Zee Studios (@ZeeStudios_) September 30, 2024
🔗- https://t.co/KiEyijyUqN
A @MusicThaman Musical 🥁 like never before 🕺🏼
Sung by: @AzizNakash
Lyrics by @IananthaSriram @Lyricist_Vivek #Kumaar.
Choreographed by #GaneshAcharya
Global… pic.twitter.com/YojLZGD4MF