
राम चरण ने बेटी का नाम 'कलिन कारा कोनिडेला' रखा, मां उपासना ने बताया इसका अर्थ
क्या है खबर?
राम चरण और उपासना की जोड़ी दर्शकों को बेहद पंसद है। ये कपल पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है।
हाल ही में राम और उपासना एक बेटी के माता-पिता बने हैं। बच्ची का नामकरण समारोह शुक्रवार (30 जून) को हुआ।
अब राम और उपासना ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया।
इसके साथ उन्होंने दोनों ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें बच्ची अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ नजर आ रही हैं।
कलिन कारा कोनिडेला
जानिए क्या है नन्ही परी के नाम का अर्थ
राम ने अपनी बेटी का नाम 'कलिन कारा कोनिडेला' रखा है।
उपासना ने इस नाम अर्थ बताते हुए लिखा, 'ललिता सहस्रनाम से लिए गए इस नाम का मतलब ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। मम्मी-पापा की तरफ से हमारी बेटी को बहुत सारा प्यार।'
तस्वीरों में सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।
सबके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। हालांकि, राम ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा प्रशंसकों को नहीं दिखाया है।