
सुनिर खेत्रपाल ने रकुल प्रीत सिंह से मिलाया हाथ, थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर
क्या है खबर?
लोकप्रिय अदाकारा रकुल प्रीत सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।
'यारियां' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रकुल ने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
अब वह जल्द निखिल महाजन के निर्देशन में बनने वाली सुनिर खेत्रपाल की अगली थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। निर्माता खेत्रपाल 'बदला' और 'केसरी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
यह फिल्म महिला केंद्रित होगी। हालांकि, फिल्म का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।
रकुल
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी रकुल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल को पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'थैंक गॉड' में देखा था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
फिलहाल वह तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छत्रीवाली' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 20 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।
इस फिल्म में एक सामाजिक मुद्दे को व्यंग्यगात्मक रूप से दिखाया जाएगा। इसके अलावा अभिनेत्री के पास तमिल फिल्म 'अयान' और 'इंडियन 2' भी हैं।