Page Loader
रकुल प्रीत सिंह का खुलासा, फिल्म 'एमएस धोनी' में करने वाली थीं अहम किरदार
रकुल प्रीत सिंह के हाथ से निकल गई थी 'एमएस धोनी'

रकुल प्रीत सिंह का खुलासा, फिल्म 'एमएस धोनी' में करने वाली थीं अहम किरदार

लेखन पलक
Jan 12, 2024
07:01 pm

क्या है खबर?

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड में 10 साल पूरे करने वाली अभिनेत्री दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी सक्रिय हैं। 'यारियां' जैसी सफल फिल्म करने के बाद रकुल ने 5 साल तक कई बॉलीवुड फिल्मों को ना कहा, जिनमें से एक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रकुल ने इस बात का खुलासा किया।

बातचीत

साउथ और बॉलीवुड में संयम बैठना था कठिन 

बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में अभिनेत्री ने ठुकराई गई फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान रकुल से पूछा गया कि वह हिंदी फिल्मों और साउथ के बीच कैसे तालमेल बैठाती हैं? उन्होंने कहा, "शुरुआत में यह बहुत कठिन था। मैं यहां 4 साल के अंतराल के बाद 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग कर रही थी, क्योंकि मैं लगातार वहां काम कर रही थी। इसलिए मुझे यहां फिल्में करने के लिए समय नहीं मिल सका।"

बयान

आखिरी समय में रकुल ने खींचें 'धोनी' से हाथ

रकुल ने आगे कहा, "मैं डेट्स की वजह से 'एमएस धोनी' नहीं कर सकी। फिल्म में मेरा रोल आखिरकार दिशा पटानी ने किया।" रकुल ने आखिरी समय में सुशांत की फिल्म से हाथ खींचने और फिर पछताने का खुलासा किया। वह बोलीं, "मैंने 'धोनी' को साइन कर लिया था, सब कुछ हो चुका था, फिटिंग्स हो चुकी थीं और फिर उन्होंने शेड्यूल को 20 दिन आगे बढ़ा दिया और मैं यह नहीं कर सकी।"

कारण

समय न होने के कारण छोड़ी फिल्म 

रकुल ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए बताया, "उस समय मेरे पास 'ब्रूस ली' थी जो रिलीज होने वाली थी और हमें गाना शूट करना था। मैं राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ एक साथ दो फिल्में कर रही थी। इसलिए मैं शेड्यूल से तारीखें नहीं निकाल सकती थी। जब मुझे पता लगा तो मैं 'कैसे हो सकता है...' कहकर रो पड़ी।" उन्होंने कहा, "उस समय मेरे पास 2-3 फिल्में थीं, जिसकी वजह से मैं नहीं कर सकी।"

निजी जीवन

शादी रचाने वाली हैं रकुल 

खबर है कि रकुल जल्द ही बॉलीवुड निर्माता जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि दोनों अगले महीने 22 फरवरी में गोवा में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेंगे। शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, अभी रकुल या जैकी दोनों में से किसी की भी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।