रकुल प्रीत सिंह के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जब्त की करीब 200 ग्राम कोकीन
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पिछली बार निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई थीं। हालांकि, अमूमन वह अपनी फिल्मों को लेकर ही सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन अब वह अपने भाई की वजह से लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, खबर है कि हैदराबाद के एक कोकीन रैकेट में उनके भाई अमन प्रीत सिंह का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
ड्रग्स के सेवन में शामिल थे अमन
तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को 199 ग्राम कोकीन मिला है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 199 ग्राम कोकीन, 2 पासपोर्ट, 2 बाइक और 10 सेल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने 5 ड्रग डीलरों को हिरासत में लिया है। अमन का नाम इस मामले में ग्राहक के तौर पर सामने आया है। पुलिस ने उन्हें उन 13 लोगों की सूची में डाला है, जिन्हाेंने ड्रग्स का सेवन किया था।
रकुल भी फंसी थीं ड्रग्स केस में
पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है और अब जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमन की हुई इस गिरफ्तारी पर अभी उनकी बहन या उनके परिवार में से किसी का भी बयान सामने नहीं आया है। अमन फिलहाल अभिनय जगत में अपने पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में दिख चुके हैं। 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की जांच के दौरान रकुल का नाम भी सामने आया था।
पिछले दिनों ससुर से जुडे़ इस विवाद को लेकर सुर्खियाें में थीं रकुल
पिछले दिनों रकुल के ससुर वाशु भगनानी विवादों में थे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट से जुड़े कर्मचारियों ने आरोप लगाए थे कि वाशु ने उनका वेतन नहीं दिया है। ऐसी भी खबर आई कि वाशु ने 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए पूजा एंटरटेनमेंट का मुंबई ऑफिस बेच दिया। कंपनी से जुड़े क्रू के सदस्यों ने भगनानी पर शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बकाया राशि मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
रकुल की फिल्म 'इंडियन 2' चर्चा में
रकुल की 12 जुलाई को फिल्म 'इंडियन 2' रिलीज हुई है। कमल हासन की इस फिल्म में दिशा की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी आने वाली फिल्माें की बात करें तो वह 'इंडियन 3' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' में दिखाई देंगी। भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर भी इसका हिस्सा हैं। अजय देवगन अभिनीत 'दे दे प्यार दे 2' भी रकुल के खाते से जुड़ी है।