रकुल और जैकी अलग-अलग दो रीति-रिवाजों से लेंगे सात फेरे, शादी के बाद देंगे पार्टी
क्या है खबर?
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
दोनों आज (21 फरवरी) गोवा में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने वाले हैं।
ताजा खबर यह है कि रकुल और जैकी अलग-अलग रीति-रिवाजों से दो शादियां करने वाले हैं।
दोनों की शादी आनंद कारज और सिंधी-शैली में होगी, जो दोनों की संस्कृतियों को दर्शाता है।
रिपोर्ट
दोपहर 3:30 बजे सात फेरे लेंगे रकुल-जैकी
हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बाद रकुल-जैकी शाम को मेहमानों के लिए एक पार्टी का भी आयोजन करेंगे, जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी।
एक सूत्र ने कहा, "शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा सभी मेहमानों के लिए एक पार्टी की मेजबानी करेगा। करीबी दोस्त और परिवार इस खुशी के मौके का जश्न मनाने में जोड़े के साथ शामिल होंगे।"
यह जोड़ा आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेगा।
रकुल-जैकी
ऐसे परवान चढ़ा प्यार
रकुल और जैकी यूं तो पड़ोसी थे, लेकिन उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।
3-4 महीने दोस्त बने रहने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
2022 में रकुल ने अपने जन्मदिन पर जैकी संग एक तस्वीर साझा कर अपना रिश्ता सार्वजनिक किया था। उन्होंने जैकी को 'सबसे बड़ा तोहफा' बताया था।