Page Loader
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखें 
एक-दूजे के इश्क में डूबे नजर आए रकुल और जैकी भगनानी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें आईं सामने, यहां देखें 

Feb 21, 2024
08:42 pm

क्या है खबर?

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और सिनेमा से जुड़ी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में गोवा के ITC ग्रैंड होटल में सात फेरे लिए। रकुल और जैकी की शादी की तस्वीरों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। रकुल और जैकी की शादी की तस्वीरे सामने आ चुकी है, जिनसे नजरें हटाना मुश्किल है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

मुलाकात

कब हुई पहली मुलाकात?

रकुल-जैकी मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। दोनों पड़ोसी हैं। हालांकि, उनकी पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल और जैकी के लिए गोवा एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी और उनका प्यार परवान चढ़ा था। रकुल और जैकी ने 2021 में एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तभी से प्रशंसक दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।