राखी सावंत के पति भी अगले सप्ताह 'बिग बॉस 14' में करेंगे एंट्री, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की है, लेकिन जब से वह शो में आई हैं अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं।
वहीं, अब जल्द ही शो में राखी को भी एक सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल, आने वाले दिनों में राखी के पति रितेश शो में एंट्री करेंगे।
बयान
रितेश की एंट्री पर मेकर्स कर रहे हैं काम
राखी जबसे शो में गई हैं रितेश ने आगे आकर मीडिया से बात करनी शुरू कर दी है और राखी को सपोर्ट कर रहे हैं।
अब रितेश ने खुलासा किया है कि वह 'बिग बॉस 14' में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले हैं।
TOI से बात करते हुए रितेश ने कहा, "मैंने बिग बॉस के मेकर्स से कहा है कि मैं शो में कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहता हूं और फिलहाल वह पर काम कर रहे हैं।"
एंट्री
क्रिसमस पर रितेश की एंट्री करवाना चाहते थे मेकर्स
रितेश ने बताया, "मेकर्स चाहते थे कि मैं क्रिसमस पर शो में जाऊं, लेकिन तब मैं अपने काम में बहुत व्यस्त था। अब मैंने कहा है कि मुझे जब भी घर में एंट्री करनी हो उससे एक सप्ताह पहले सूचित कर दें, क्योंकि उससे पहले मुझे कुछ चीजें निपटानी होंगी।"
रितेश ने आगे कहा, "मैंने मेकर्स को बताया है कि मैं जनवरी के पहले सप्ताह में उपलब्ध रहूंगा। लेकिन मुझे अभी कोई पुष्टि नहीं मिली है।"
जानकारी
सप्ताह के मध्य में एंट्री कर सकते हैं रितेश
राखी के पति ने कहा, "मुझे सप्ताह के मध्य में घर में एंट्री करने की उम्मीद है। मैंने मेकर्स से कंटेस्टेंट के रूप में भेजने का अनुरोध किया है। मैं शो में राखी को सपोर्ट करने के लिए जाना चाहता हूं।"
पहला इंटरव्यू
पहले भी मीडिया से बात करते हुए राखी को सपोर्ट कर चुके हैं रितेश
गौरतलब है कि इससे पहले भी रितेश ने मीडिया से बात करते हुए राखी को सपोर्ट किया था। उन्होंने तब यह भी कहा था कि उन्होंने अपने स्वार्थी स्वभाव के कारण अब तक अपनी पहचान छिपाई।
रितेश ने कहा था, "मुझे डर था कि हमारा रिश्ता सामने आने पर मेरे शेयर्स प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन अब मुझे फायदे या नुकसान की परवाह नहीं है।" उन्होंने कहा था, "अगर मुझे शो में बुलाया जाता है तो मैं जरूर जाऊंगा।"
अनुरोध
राखी ने किया था पति से शो में आने का अनुरोध
एक एपिसोड में राखी को रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से कहते हुए सुना गया था कि उन्होंने रितेश से शो में आने अनुरोध किया था।
राखी यहां बोल रही थीं, "मैंने इनको हाथ जोड़कर बोला था कि बहुत बड़े शो में जा रही हूं, हो सके तो एक बार आ जाना। कुछ तो करो, मेरी इज्जत तो रखो।"
इसी के राखी ने आगे यह भी बताया कि उनकी शादी कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।
शादी
2019 में हुई थी राखी की सावंत
राखी काफी समय से ब्रिटेन के बिजनेसमैन रितेश से शादी करने का दावा कर रही हैं। हालांकि, न तो राखी ने कभी अपने पति की तस्वीर दिखाई और न ही रितेश खुद कैमरा पर आए।
राखी और रितेश ने 28 जुलाई, 2019 को शादी की थी। इनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिनमें रितेश नहीं दिखे थे। कई लोग इसे राखी का एक पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे थे।