आदिल खान को लेकर आया राखी सावंत के पूर्व पति का बयान, कही ये बात
क्या है खबर?
'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं। उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है।
राखी का आरोप है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है। इस मामले से आदिल पुलिस गिरफ्त में हैं।
अब राखी के पूर्व पति रितेश का बयान भी आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि राखी ने उन्हें तीन महीने पहले फोन करके अपने और आदिल के बारे में बताया था।
राखी
रितेश ने कही ये बात
रितेश ने कहा, "राखी ने मुझे बिना कुछ बताए छोड़ दिया था, लेकिन मैं प्यार का मतलब जानता हूं। राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है, लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। राखी को अब दिल टूटने का गम पता चल रहा होगा, लेकिन मैं तुम्हारे साथ हूं। मैंने दो बार दिल लगाया है और दो बार धोखा खा चुका हूं। ये उन लड़कियों के लिए सबक है जो लव जिहाद के चक्कर में फंसी हैं।"
राखी
जानिए क्या है मामला
राखी ने अपने पति के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया था।
बुधवार को अंधेरी कोर्ट ने आदिल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
राखी का ओराप है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है और उनका किसी अन्य लड़की के साथ संबंध है।
उनका दावा है कि आदिल ने पीठ पीछे उनके पैसों का दुरुपयोग किया था।