शादी के बाद खुद को बदल रही हैं राखी, स्क्रीन पर इन चीजों को कहा बाय
क्या है खबर?
राखी सांवत हमेशा अपनी फ्रोफेशनल लाइफ की बजाय पर्सनल चीजों को लकेर सुर्खियों में रहती हैं।
राखी ने इसी साल जुलाई में गुपचुप तरीके से शादी की थी। पहले तो राखी ने शादी की खबरों को नकारा था, लेकिन बाद में उन्होंने शादी की बात मान ली।
शादी के लगभग दो महीने बाद भी भले ही राखी ने पति की तस्वीरें शेयर ना की हो। लेकिन राखी अपने पति की वजह से अब स्क्रीन पर बोल्ड सीन्स नहीं करेंगी।
खुलासा
राखी के पति को नहीं पसंद बोल्डनेस
स्पाॉटबॉय से बातचीत में राखी ने खुद खुलासा किया है उन्हें इस समय वेब शोज के ऑफर आ रहे हैं और इसमें बोल्डनेस की डिमांड की गई है।
राखी का कहना है कि वह इन शोज को नहीं करेंगी क्योंकि अब वह स्क्रीन पर बोल्नेस नहीं दिखाएंगी।
राखी के मुतताबिक, रितेश (राखी के पति) को यह सब पसंद नहीं है। तो अब से चाहे वेब सीरीज़ हों या फिल्में हों वह ना ही किसिंग और ना ही सेक्स सीन्स्स करेंगी।
कारण
रिविलिंग ड्रेसेज को भी राखी कहेंगी बाय
इतना ही नहीं राखी ने यह भी कहा कि वह अब से रिविलिंग ड्रेसेज भी नहीं पहनेंगी। हालांकि उनके ग्लैमरस ड्रेसेज पहनने से रितेश को कोई ऐतराज नहीं है।
याद दिला दें कि इससे पहले भी एक इंटरव्यू में राखी कह चुकी हैं कि उनके पति को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है।
एक इंटरव्यू में राखी ने बताया था, "मेरे पति को मीडिया वगैरह बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
जानकारी
साल 2020 में है राखी के बच्चे का प्लान
इसके पहले राखी ने इसके पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अगले साल बच्चे का प्लान कर रही हैं. ऐसे में जब इस बातचीत में भी राखी से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हां, अब भी मेरा यही प्लान है।
परिचय
कौन हैं राखी के पति?
राखी ने अपने पति के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "जब से रितेश ने प्रभू चावला के साथ मेरा पहला इंटरव्यू देखा था वह मेरे फैन हो गए थे। उन्होंने मुझे वॉट्सएप पर मैसेज किया था। इसके बात हमारी बात शुरू हो गईं और हम दोस्त बन गए।"
राखी ने खुलासा किया था कि उनके पति यूके बेस्ड NRI हैं और काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं।
व्यक्तिगत
राखी के पति की तस्वीरों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार
हालांकि, राखी ने साफ कर दिया है कि उनके पति को मीडिया पसंद नहीं हैं। लेकिन फिर भी देखने वाली बात यह होगी कि राखी अपने पति रितेश की तस्वीरें कब शेयर करती हैं, फैन्स को रितेश को देखने का बेसब्री से इंतजार है।