राकेश रोशन बोले- अब सेट पर सबको वैनिटी वैन चाहिए, मेरे पास तो कभी नहीं रही
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों की सेट पर पर बढ़त गैर जरूरी मांगों पर बहस गाहे-बगाहे होती रहती है। कुछ समय पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि सितारे अपने साथ-साथ 5-5 वैनिटी वैन लेकर चलते हैं और यह बहुत पहले से होता आ रहा है।
अब जाने-माने निर्देशक और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
तंज
समझ नहीं आता इसकी जरूरत क्या है- राकेश
बॉलीवुड में आए इस बदलाव पर बात करते हुए राकेश ने कहा, "हमारे समय में मेकअप रूम बहुत अच्छे हुआ करते थे, लेकिन फिर हमने मुख्य कलाकारों के लिए वैनिटी वैन बनाना शुरू कर दिया। अब वैनिटी वैन का ऐसा चलन है कि आपको उन्हें अभिनेताओं, निर्देशकों, कोरियोग्राफरों, स्टंट निर्देशकों सबके लिए उपलब्ध कराना पड़ता है। जो लोग 24 घंटे सेट पर रहते हैं, उन्हें भी अब वैनिटी वैन की आवश्यकता होती है और मुझे समझ नहीं आता कि क्यों।"
खुलासा
"मैं तो दूसरे की वैनिट वैन में वॉशरूम जाता था"
राकेश कहते हैं, "जब मैं फिल्में बनाता था, तब भी वैनिटी वैन मौजूद थीं, लेकिन मेरे पास अपने लिए कभी वैनिटी वैन नहीं थी। मुझे वॉशरूम जाना होता तो मैं किसी की वैनिटी वैन में चला जाता था, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि जब आप हर समय सेट पर रहते हैं तो फिर वैनिटी वैन क्यों रखते हैं? आपको भला इसकी जरूरत क्या है?"
फराह खान और अनुराग कश्यप भी वैनिटी वैन कल्चर पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
फिल्म
'कृष 4' पर क्या बोले निर्देशक?
राकेश अपनी फिल्म 'कृष 4' पर बोले, "भारी-भरकम बजट इस फिल्म की राह में रोड़ा बन रहा है। काफी साल से इसका इंतजार किया जा रहा है, लेकिन लागत पर आकर बात अटक जाती है। पिक्चर का स्तर बहुत बड़ा है और अगर मैं इसे छोटा करता हूं तो ये आम फिल्म की तरह लगती है। आज के बच्चे सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ी सा भी कुछ गलती नजर आएगी तो वे आलोचना करेंगे।"
बयान
फिल्म के लिए करना होगा इंतजार
निर्देशक ने आगे कहा, "हमें बहुत सावधान रहना होगा और हम मार्वल सरीखी पिक्चर तो बना नहीं सकते। इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास। हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता। हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। हालांकि, हमारी इस फिल्म में बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे। कम से कम 2 या 3 तो भव्य सीक्वेंस इसमें जरूर होंगे। 'कृष 4' बनेगी जरूर, लेकिन अभी हम इसका काम कुछ समय के लिए रोक रहे हैं।"
जानकारी
'कृष' फ्रैंचाइजी के बारे में
'कृष' फ्रैंचाइजी का पहला भाग 'कोई मिल गया' 2003 में आया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा नजर आए थे। इसके बाद 2006 में 'कृष' आई, जिसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी। दोनों 2013 में आई 'कृष 3' में भी थे।