सनी देओल के बेटे राजवीर ने कहा- 'गदर 2' की सफलता से परिवार भी हैरान
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसी बीच सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल भी चर्चा में हैं। वह फिल्म 'दोनों' से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'गदर' की सफलता पर खुशी जाहिर की है और उनके संघर्षों पर भी बात की है।
'गदर 2' की सफलता से परिवार भी हैरान
इंडिया टुडे से बातचीत में राजवीर देओल ने पिता की सफलता से उनके डेब्यू पर पड़ने वाले प्रभाव पर बात की। उन्होंने कहा उन पर इस विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव है, लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। अपने पिता के बारे में उन्होंने कहा, "मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मैंने बहुत मेहनत करते हुए देखा है। कभी-कभी परिवार भी इस सफलता पर हैरान रह जाता है।"
22 साल की मेहनत का नतीजा है 'गदर 2'
एक अन्य इंटरव्यू में राजवीर ने सनी के संघर्षों पर बात की थी। उन्होंने कहा था, "यह परिवार की जीत है। 22 साल तक मैंने उन्हें संघर्ष करते और काम करते हुए देखा है। मुझे बहुत गुस्सा आता है, जब लोग कहते हैं कि अभिनेताओं की जिंदगी बड़ी आसान होती है। मैंने देखा है कि मेरे पिता कितनी मेहनत करते हैं और उन्होंने परिवार का कितना समय त्याग किया है। इस हिट से हम सब बहुत खुश हैं।"
'गदर 2' ने रचा इतिहास
'गदर 2' 2001 की यादगार फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' का सीक्वल है। फिल्म में सनी ने तारा सिंह का किरदार निभाया है। 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसमें सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने इतिहास रच दिया है। 524.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसके साथ ही 'पठान' (524.53 करोड़) दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
'दोनों' से डेब्यू कर रहे राजवीर
राजवीर की फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'दोनों' से राजवीर ही नहीं, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी डेब्यू कर रही हैं। सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या भी इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म जानकारों की राजश्री प्रोडक्शन्स की इस फिल्म पर खास नजर है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सनी के बड़े बेटे करण देओल ने 2019 की फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन सनी ने ही किया था। उनकी कंपनी सनी सुपर साउंड इस फिल्म की सह निर्माता थी।