सनी देओल के निर्देशन में डेब्यू करने से बेटे करण देओल को हुआ था यह नुकसान
सनी देओल के बेटे राजवीर देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दोनों' का प्रमोशन कर रहे हैं। राजवीर, सूरज बड़जात्या की राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। राजवीर खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनका परिवार उन्हें लॉन्च नहीं कर रहा है। उनके बड़े भाई करण देओल ने सनी देओल की फिल्म से डेब्यू किया था। एक इंटरव्यू में राजवीर ने करण को इससे हुई परेशानियों पर बात की।
ऐसा था करण देओल का डेब्यू
राजवीर के बड़े भाई करण बीते दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया था। सनी की कंपनी सनी सुपर साउंड इस फिल्म की सह निर्माता थी। इस फिल्म को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी। न्यूज 18 से बातचीत में राजवीर ने बताया कि अपनी डेब्यू फिल्म असफल होने के बाद करण बेहद निराश थे।
सनी की फिल्म में काम करने से करण को हुई ये दिक्कत
करण ने राजवीर से कहा था कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें परिवार लॉन्च नहीं कर रहा है। परिवार द्वारा लॉन्च होने पर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजवीर ने अपने भाई के बारे में बताया, "उनके पास अपना किरदार चुनने की आजादी नहीं थी। वह अपना नजरिया नहीं बता सकते थे क्योंकि फिल्म में उनके पिता समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल थे। ऐसे लोगों के होने से एक कलाकार के तौर पर आप प्रयोग नहीं कर सकते।"
ऑडिशन देकर क्यों खुश हुए राजवीर?
राजवीर ने कहा, "मैं तैयारी कर रहा था, तो यह सवाल ही नहीं था कि परिवार मुझे लॉन्च करे। जब 'पल-पल दिल के पास' आई थी, तो मैंने करण को बेहद बुरे दौर से गुजरते हुए देखा था। मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने दम पर खड़ा न होने का डर है। जब 'दोनों' आई, तो मुझे खुशी है कि मैंने इसका ऑडिशन दिया। मैं यह नहीं महसूस करना चाहता हूं कि मैं इसके काबिल नहीं हूं।"
पिता से होती है तुलना
राजवीर ने अपने पिता से होने वाली तुलना पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मेरे ऊपर मेरे पिता की गहरी छाया है और मुझे अपनी पहचान बनानी है। हर कोई मुझसे एक्शन फिल्म करने की अपेक्षा करता है, क्योंकि मेरे पिता एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इसलिए मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं।" तुलना पर राजवीर ने कहा, "इसमें दर्शकों की गलती नहीं है। उन्होंने मेरे पिता को एक्शन हीरो के रूप में देखा है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'दोनों' से राजवीर ही नहीं, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी डेब्यू कर रही हैं। सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या भी इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को 5 अक्टूबर को आ रही इस फिल्म का इंतजार है।