राजपाल यादव ने छीना पत्रकार का फोन, लोग बोले- दिमाग ठिकाने पर नहीं है क्या?
अभिनेता राजपाल यादव अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब वह एक ऐसी वजह से चर्चा में आए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, राजपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीधे मुंह बात करते नहीं दिख रहे हैं। बात तब बढ़ जाती है, जब पत्रकार उनसे एक सवाल पूछता है और वह भड़ककर उसका फोन छीन लेते हैं।
किस सवाल पर भड़के राजपाल?
एक पत्रकार ने राजपाल यादव से पूछा, "राजपाल जी बता दें कि आपकी कौन सी फिल्म आने वाली है? कौन-सी फिल्म आ चुकी है? इस पर राजपाल ने जवाब दिया, "डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने मिलेगी।" इसके बाद पत्रकार ने राजपाल से दिवाली से पहले पटाखे न फोड़ने के उनके हालिया बयान के बारे में पूछा, जिस पर वह भड़क गए। इस सवाल से गुस्से में आकर उन्होंने पत्रकार का फोन छीनने और उसे फेंकने की भी कोशिश की।
वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर लोग राजपाल के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'दिमाग ठिकाने पर नहीं है क्या?' एक ने लिखा, 'इन्हें हाे क्या गया है?' एक अन्य लिखते हैं, 'लग तो ऐसे रहा है, जैसे इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया हो।' उधर कुछ ने राजपाल का पक्ष लिया और कहा कि गुस्सा सबको ही आता है, पर इनका कैमरे में कैद हो गया। एक ने लिखा, 'अरे भाई जबरदस्ती भड़काओगे तो भड़केगा ही ना आदमी।'
यहां देखिए वीडियो
पिछले दिनों इस वीडियाे को लेकर ट्रोल हो रहे थे राजपाल
पिछले दिनों राजपाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दिवाली पर पटाखे न फोड़ने का संदेश दे रहे थे, जिस पर लोगों ने कहा कि दिल खोलकर दिवाली मनाएं। बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न हों। फिर माफी मांगते हुए नया वीडियो साझा कर राजपाल ने कहा, "2 दिन पहले मैंने एक वीडियो डाला था, जिसको मैंने तुरंत हटा दिया था। इससे अगर देश-दुनिया में किसी की भी भावना आहत हुई तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।"
'भूल भुलैया 3' में नजर आ रहे राजपाल
काम के मोर्चे पर बात करें तो इन दिनों राजपाल, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आ रहे हैं। नटवर उर्फ छोटा पंडित के मजेदार किरदार में एक बार फिर राजपाल पर्दे पर छा गए हैं। उनकी यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला था।